स्कूल में छात्रा जली या जलाया गया: छात्रा की हत्या के बाद इलाके में फैला आक्रोश, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम, झड़प, पथराव, पुलिसकर्मी हुए घायल
Was the girl student burnt or was she burnt in the school: After the murder of the girl student, anger spread in the area, angry people blocked the road, clashes, stone pelting, policemen were injured

School News: स्कूल में छात्रा की लाश मिलने से सनसनी मच गयी है। घटना को लेकर आक्रोश इतना बढ़ा कि लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस से उनकी झड़प भी हो गयी। इस मामले में परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मामला पटना के गर्दनीबाग इलाके की है, जहां सरकारी स्कूल के बाथरूम में 5वीं की छात्रा जलती हुई अवस्था में मिली।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों ने ही उसे जलाया है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस से झड़प भी हुई। परिजनों की मांग है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। गर्दनीबाग स्थित आमला टोला कन्या विद्यालय में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
जानकारी के मुताबिक विद्यालय के बाथरूम में कक्षा 5 की छात्रा जोया को जलती हुई अवस्था में पाया गया। गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।यह घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। गुरुवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन में पुलिस से झड़प भी हुई।
मृतका की बहन नर्गिस ने बताया कि जोया सामान्य रूप से स्कूल गई थी और उसे किसी तरह की परेशानी नहीं थी। उसने एक हफ्ते पहले स्कूल के एक शिक्षक अनिल को लेकर चिंता जताई थी। नर्गिस के अनुसार, “मेरी बहन ने बताया था कि शिक्षक ने एक लड़की का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की थी। जब उसने विरोध किया तो शिक्षक ने धमकी दी थी कि अगर घरवालों को बताया तो TC देकर स्कूल से निकाल देंगे।”
परिजनों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है। उनका आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों ने ही बच्ची को जलाकर मार डाला। उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्कूल में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि जब बच्ची को बाथरूम से निकाला गया तो वह जिंदा थी, लेकिन बेसुध हो चुकी थी और कराह रही थी। बताया गया कि उसने खुद कहा था कि किसी ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, हालांकि वह यह नहीं बता पाई कि हमला किसने किया।