टिकट बंटवारे पर दिल्ली में घमासान : इधर RJD कार्यकर्ता ने लालू – तेजस्वी के काफिले को रोका , रेखा देवी का कर रहे विरोध, जानिए कौन है रेखा…

Election breaking: चुनाव की धमक के साथ ही सभी पार्टी जोर आजमाइश में लग गई है। चुनावी पार्टी सत्ता सुख पाने के लिए एक से बढ़कर एक घोषणा भी कर रहे हैं। टिकट बंटवारे को लेकर झारखंड बिहार में भी टशन चल रही हैं। ऐसे में अबतक NDA और महागठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा नहीं हो पाई है। पार्ट नेता भले तरह तरह के फॉर्मूला तय होने की बात कह रहे हैं परंतु अबतक ये हवाहवाई ही हैं।
पार्टी कार्यकर्ता के बीच कहीं नाराजगी तो कहीं खुशियां देखी जा रही है।परंतु आज दिल्ली जाने से पहले RJD कार्यकर्ता ने जमकर आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आवास से बाहर निकलते हीं तेजस्वी और लालू यादव के काफिले को रोक लिया। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और एयरपोर्ट तक पहुंचाया। कार्यकर्ता मसौढी से राजद उम्मीदवार रेखा देवी का जमकर विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के साथ उनके काफिले को ही रोक लिया। विरोध करने पहुंचे कार्यकर्ता ने बताया कि आश्वासन दिया गया है कि इसपर विचार किया जाएगा।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक से पहले दिल्ली के लिए रवाना हुए.
बिहार में दूसरे चरण का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. लेकिन अब तक एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर रविार को भी जारी रहेगा. वहीं दिल्ली में राहुल-तेजस्वी की मुलाकात होनी है. इस बीच पशुपति पारस ने रविवार को RLJP की इमरजेंसी बैठक बुलाई है.
दिल्ली जाने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी और 14 नवंबर के बाद से बिहार की जनता बेरोजगारी से मुक्ति पाएगी. हालांकि पटना एयरपोर्ट पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोका और हंगामा काटा.