Jharkhand: पुलिस टीम पर हथियार से हमला, वर्दी फाड़ी.. पेड़ से बांधकर पीटा,कई गंभीर घायल, ASI ने दर्ज कराई FIR, 2 गिरफ्तार

ASI गोविंद के बयान पर FIR दर्ज
घटना को लेकर घायल सहायक अवर निरीक्षक गोविंद कुमार साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोविंद कुमार साह के बयान पर थाने में कांड संख्या 103/25 दर्ज करते हुए करमु राय, सीओ राय, फूलो देवी, जगनी देवी और मनोज यादव सहित अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.
रंगदारी मांगने की हुई थी शिकायत
थाने को दिए अपने शिकायत में सहायक अवर निरीक्षक गोविंद कुमार साह ने बताया कि सुल्तान शेख नामक व्यक्ति द्वारा यह सूचना दी गई थी कि उसका ट्रैक्टर अंगूठीया गांव के कुछ ग्रामीणों ने रोक रखा है और पांच हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं.