बड़ी खबर : 3 पुलिसकर्मियों की गाड़ी सहित डूबने से हुई मौत: जज के बॉडीगार्ड में थी तैनाती, पढ़िए हादसे की पूरी कहानी, जांच में जुटी पुलिस
3 policemen drowned along with their vehicle: They were deployed as bodyguards to a judge. Read the full story of the accident, and the police are investigating.

Ranchi: राजधानी रांची से बड़ी घटना सामने रही है जिसमें झारखंड पुलिस के 2 जवान सहित 3 की जान धुर्वा डैम में हो गई। राजधानी के धुर्वा डैम में एक कार के साथ तीन लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई.कार में दो जवान और एक ड्राइवर शामिल है. तीनों जमशेदपुर में प्रिंसपल डिस्ट्रिक्ट जज के साथ तैनात थे. और जज साहब को लेकर देर रात ही जमशेदपुर से रांची पहुंचे थे.
कब हुई घटना
झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में स्थित धुर्वा डैम में शनिवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जहां तीन पुलिसकर्मियों के शव बरामद हुए। यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ जब प्रिंसिपल जिला जज, जमशेदपुर के दो बॉडीगार्ड और एक सरकारी ड्राइवर अपनी कार से धुर्वा डैम के पास से गुजर रहे थे।
जज के बॉडीगार्ड मृतक की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार, सवार जवान का वाहन अनियंत्रित होकर सीधे धुर्वा डैम में जा गिरा, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तेज रफ्तार वाहन के डैम में गिरने की आवाज सुनी थी।
कैसे हुई घटना की जानकारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह जब कुछ लोग डैम की ओर घूमने गए तो उन्हे एक कार डूबी गई दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर नगड़ी थाना की पुलिस पहुंची और किरान की मदद से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद गाड़ी में देखा तो तीन पुलिसकर्मियों की लाश थी. दोनों जवान के हथियार भी गाड़ी के अंदर ही मौजूद थे.
क्या कहते है हटिया DSP
हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि वाहन के नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बचाव अभियान के बाद शवों को डैम से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किस कारण से वाहन अनियंत्रित हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मी स्विफ्ट कार में ज्यूडिशियल एकेडमी से धुर्वा डैम की ओर जा रहे थे। बरामद कार की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ होगी की आखिर रिपोर्ट में क्या है. कैसे सभी की मौत हुई है. क्या नशे की हालत में ये हादसा तो नहीं हुआ है. फिलहाल सभी बिन्दु पर जांच शुरू है।मौके पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है।









