झारखंड पुलिस ट्रांसफर: कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, देखिये आदेश, किसे कहां भेजा गया
Jharkhand Police Transfer: Several station in-charges transferred, see the order, who was sent where

Jharkhand Police News : दुल्हे की मौत मामले में सुखदेवनगर थाना प्रभारी और मुंशी की छुट्टी कर दी गयी है। इस बीच रांची में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। तबादला आदेश के मुताबिक सुनील कुमार कुशवाहा को सुखदेवनगर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं रंजीत कुमार सिन्हा को हिंदपीढ़ी का थाना प्रभारी और हंसे उरांव को टाटीसिल्वे का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस निरीक्षक रविंद्र नाथ सिंह को अनगड़ा अंचल भेजा गया है।
यहां देखें लिस्ट 👇 👇 👇

सुखदेवनगर के थाना प्रभारी सुनील कुमार पहले हिंदपीढ़ी में थाना प्रभारी थे, वहीं रंजीत कुमार टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी थे, जबकि हंसे उरांव अनगड़ा अंचल में पदस्थ थे। वहीं रविंद्र नाथ सिंह को पुलिस लाइन से अनगड़ा अंचल में पदस्थ किया गया है।









