पुलिस विभाग में भ्रष्ट्राचार: रांची सिटी DSP ऑफिस के रीडर को 10 हजार घूस लेते ACB ने रंगे हाथ दबोचा.. मचा हड़कंप

Jharkhand ACB Raid : “दिया तले अंधेरा” ये कहावत आज एसीबी की टीम ने प्रमाणित कर दिया… मामला राजधानी रांची का है जहां हेमंत सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई में आज ACB ने पुलिस विभाग में छापेमारी की। राजधानी रांची में हुई कारवाई में पुलिस महकमा सकते  में हैं।

क्या है मामला

राजधानी रांची में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने रांची सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रीडर ने एक मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी. लेकिन वह व्यक्ति देने को तैयार नहीं था. इसके बाद उस व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के बाद एसीबी ने पूरे मामले की जांच की. रिश्वतखोरी के दावे की पुष्टि होने पर एसीबी ने जाल बिछाया और रीडर सुनील पासवान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ACB अब मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिस तरीके से पुलिस विभाग में भ्रष्ट्राचार की पोल खुली है उससे  विभाग की साख पर बड़ा बट्टा लग गया है।

Related Articles