राज्यपाल का निधन: घर में गिरकर हुए थे घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

Rajaypal Death: स्वतंत्रता दिवस पर आज बड़ी घटना हो गई। राज्यपाल एल. गणेशन का निधन हो गया। उन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंतिम सांसें ली।दरअसल 8 अगस्त को चेन्नई स्थित अपने आवास में गिरने के बाद उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी थी औऱ वे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में गहन चिकित्सा देखभाल में थे, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है।
बता दें कि ला. गणेशन का पूरा नाम ला गणेशन अय्यर हैं, जिनका जन्म 16 फरवरी 1945 को हुआ था। गणेशन ने 20 फरवरी 2023 को नागालैंड के 19वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला था। इससे पहले गणेशन 27 अगस्त 2021 से 19 फरवरी 2023 तक मणिपुर के 17वें राज्यपाल और 28 जुलाई 2022 से 17 नवंबर 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) की भूमिका निभा चुके हैं।
नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन के निधन से दुःख हुआ. उन्हें एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की. तमिल संस्कृति के प्रति भी उनका गहरा लगाव था. मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.