झारखंड-दर्दनाक हादसा: दिवाली के दूसरे दिन बड़ा दर्दनाक हादसा, दो भाईयों की हो गयी मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

Jharkhand- Tragic accident: On the second day of Diwali, two brothers died, the accident happened while playing.

धनबाद। छठ के ठीक पहले एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। धनबाद तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए थे और पानी में डूब गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना टुंडी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित राजबाड़ी के पास मंगलवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया।

 

खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंचे दो मासूम चचेरे भाई डूब गए, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।मृतकों की पहचान सिद्धार्थ भारती (2 वर्ष) और राजवीर भारती (2.5 वर्ष) के रूप में की गई है। दोनों के पिता — रामचरण भारती और शंभू शरण भारती — सगे भाई हैं। इस तरह एक ही परिवार के दो घरों में मातम छा गया है।

 

खेलते-खेलते पहुंच गए तालाब में

मंगलवार दोपहर दोनों मासूम बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि खेल के दौरान उनकी बॉल पास के तालाब में जा गिरी। बॉल निकालने के लिए दोनों बच्चे पानी के भीतर उतर गए, लेकिन तालाब की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे उसमें डूब गए।

परिजनों ने जब काफी देर तक बच्चों को आसपास नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू की। कई घंटे बीत जाने के बाद किसी ग्रामीण ने बताया कि तालाब में पानी के ऊपर एक बच्चे का शव तैरता नजर आ रहा है। यह सुनते ही परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे।

 

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर निकाले शव

सूचना मिलते ही टुंडी थाना पुलिस और सीओ सुरेश प्रसाद बर्नवाल भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पहले एक बच्चे का शव पानी से बाहर निकाला गया, इसके बाद कुछ देर की तलाश के बाद दूसरे बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया।

दोनों मासूमों के शव जैसे ही बाहर निकाले गए, परिवार में चीत्कार मच गया। मांओं की करुण पुकार और परिजनों की सिसकियों से पूरा इलाका गूंज उठा। आसपास के ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।

 

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी हादसे के कारणों की भी पड़ताल कर रहे हैं।घटना की सूचना मिलने पर टुंडी विधायक एवं झारखंड विधानसभा के सचेतक मथुरा महतो के प्रतिनिधि मदन महतो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक घटना है।

Related Articles