झारखंड- चार छात्रों की गयी जान: नदी में डूबकर चार छात्रों की गयी जान, एक ही स्कूल में पढ़ते थे चारों दोस्त, इसी जगह पर 6 छात्रों की भी…
Jharkhand- Four students died: Four students died by drowning in the river, all four friends studied in the same school, 6 students also died at the same place...

दुमका। दुमका जिला के एक बहुत ही दर्दनाक खबर आ रही है। जामा थाना अंतर्गत बापूपुर के पास मयूराक्षी नदी मंृ चार छात्रों के डूबकर मौत हो गयी। । जानकारी के मुताबिक नहाने के दौरान चार लड़के पानी में डूब गये, जिसमें से एक का शव पहले मिला, जबकि तीन छात्रों का शव अब से कुछ देर पहले बरामद किया गया है। चारों छात्र दुमका के सेंट जोसेफ स्कूल से हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी।
स्थानीय गोताखोरों की टीम प्रशासनिक अमलों के सहयोग से रेस्क्यू के काम में जुटी थी। यह सभी चारों लड़के गुरुवार करीब तीन बजे घूमने गये थे। जानकारी के मुताबिक चारों आपस में दोस्त थे और एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। पुलिस ने देवघर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया था, जिसके बाद शव को बरामद किया गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
परिजनों के मुताबिक चारों दोस्त नदी नहाने गये थे। काफी देर बाद घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान नदी किनारे उनके कपड़े और मोबाइल मिले। जिसके बाद आशंका गहरा गयी। आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। पुलिस ने नदी किनारे से गुरुवार के शाम में ही लड़कों का कपड़ा और मोबाइल बरामद किया था।
शुक्रवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी है।सबसे पहले बांधपाड़ा के रहने वाले कृष्ण सिंह का शव मिला है। जो लड़के लापता हैं उसमें दो आर्यन नाम के लड़के और कृष भी शामिल है। घटनास्थल से चार मोबाइल और चार लड़कों के कपड़े पुलिस ने बरामद किया है। शहर के बक्शी बांध इलाके के रहने वाले कृष्ण सिंह (उम्र 17) वर्ष जो स्थानीय जिला स्कूल में 12वीं का छात्र है उसका शव बरामद किया गया है।
अन्य जिन छात्रों के लापता होने की बात कही जा रही है उनके नाम है – आर्यन कुमार, कृष और आर्यन। आपको बता दें कि इसी जगह पर वर्ष 2016 में स्नान करने गए छह छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी. उनमें से पांच का तो शव बरामद किया गया था पर आज तक एक छात्र की डेड बॉडी मिल नहीं पाई थी।