झारखंड: विधायक सरयू राय की बढ़ेगी मुश्किलें, स्वास्थ्य विभाग के दस्तावेज लीक मामले में मुकदमे का करना होगा सामना, 12 अगस्त से…
Jharkhand: MLA Saryu Rai's troubles will increase, he will have to face trial in the Health Department document leak case, from August 12...

रांची। विधायक सरयू राय की मुश्किलें बढ़ गयी है। गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में उन पर शिकंजा कस गया है। स्वास्थ्य विभाग के गोपनीय दस्तावेज मामले में पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय MP-MLA की विशेष कोर्ट ने चार्जफ्रेम किया। जाहिर है अब उन्हें मुकदमे का सामना करना होगा। इस मामले को लेकर 12 अगस्त से गवाही शुरू होगी।
दरअसल मई 2022 में सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना प्रोत्साहन राशि पर सवाल उठाया था। जिसके बाद तत्कालीन मंत्री बन्ना गुप्ता समेत 60 कर्मियों पर कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप लगा था। कोरोना प्रोत्साहन मद से 103 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप लगाया था।
इधर, कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है। आपको याद होगा सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। डोरंडा थाना में कांड संख्या 105/22 की दर्ज प्राथमिकी में विभागीय गोपनीय दस्तावेज की चोरी कर सार्वजनिक करने का आरोप लगाया था।
सरयू राय ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया था कि स्वास्थ्य विभाग की समिति ने पात्रता श्रेणी में आने वाले 94 कर्मियों की सूची तैयार की थी जो प्रोत्साहन राशि पाने के योग्य थे, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के कोषांग से 60 अतिरिक्त नामों की सूची विभाग को भेजी गई. जिसमे तत्कालीन मंत्री का नाम सबसे ऊपर था।