शिक्षा विभाग में 818 पदों पर भर्तियां, कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले, 47 एजेंडों पर लगी मुहर
Recruitment for 818 posts in the education department, many important decisions in the cabinet meeting, 47 agendas approved

Cabinet Update : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में आज कई बड़े फैसले हुए। बैठक में नयी भर्तियों के लिए पदों का सृजन किया गया। शिक्षा विभाग में 818 नये पदों का सृजन किया गया है, जिसमें जल्द ही बहाली होगी। आज नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार के विकास और जनकल्याण से जुड़े 47 अहम एजेंडों को मंजूरी दी गई। ये फैसले शिक्षा, जल आपूर्ति, रोजगार, शहरी विकास और आधारभूत संरचना जैसे कई क्षेत्रों को सीधा प्रभावित करने वाले हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम
• बक्सर और रोहतास जिलों में दो आवासीय विद्यालयों के निर्माण का निर्णय लिया गया।
• बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरक्षण लिमिटेड में 818 पदों के सृजन को मंजूरी मिली।
•
रोजगार और पद सृजन में तेजी
• कृषि सेवा के 9 पदों,
• समाज कल्याण विभाग में 190 पदों,
• लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 22 पदों,
• और बिहार जीविका निधि शक सरकारी संघ लिमिटेड में संविदा पर 653 पदों का सृजन किया गया।
•
बर्खास्तगी का बड़ा फैसला
• जमुई के जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जटाशंकर पांडे को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
•
शहरी विकास को बढ़ावा
• फुलवारी नगर परिषद और दानापुर नगर परिषद को नगर निकाय का दर्जा मिला।
जल आपूर्ति के लिए भारी बजट स्वीकृत
• आरा – ₹138 करोड़
• सिवान – ₹1,130 करोड़
• सासाराम – ₹76 करोड़
• औरंगाबाद – ₹497 करोड़
इन्फ्रास्ट्रक्चर और परिवहन को मिली रफ्तार
• बिहार पुल रख-रखाव नियमावली 2025 लागू की गई।
• बेगूसराय में बरौनी से तिलरथ स्टेशन के बीच आरओबी का निर्माण होगा।
• पूर्वी चंपारण में मेहसी और चकिया स्टेशन के बीच भी आरओबी निर्माण को मंजूरी।
• गया में नया बायपास रोड बनाए जाने का निर्णय।
महिला और बाल विकास के लिए नई योजनाएं
• प्रधानमंत्री जनजातीय आवासीय अभियान के तहत 10 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की मंजूरी।
• आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराए जाएंगे।
ईंधन और प्रशासनिक फैसले
• राज्य में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर लागू वेट दरों को घटाया गया है।
• राज्यपाल सचिवालय के लिए चालक के 2 पद स्वीकृत किए गए।








