रिजल्ट ब्रेकिंग: सक्षमता परीक्षा और डीएलएड का रिजल्ट, 23-25 सितंबर को होगी चौथी परीक्षा, जानिये कितने अभ्यर्थी हुए पास…

Result Breaking: Result of Competency Exam and D.El.Ed, fourth exam will be held on 23-25 September, know how many candidates passed...

Result 2025। सक्षमता परीक्षा (CTT-2025, तृतीय) और डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम का रिजल्ट घोषित कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा की और बताया कि दोनों परीक्षाओं का आयोजन तय समय पर किया गया था। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने गुरुवार को बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर पूरी जानकारी दी।

 

बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा (CTT-2025, तृतीय) और डीएलएड कोर्स का परिणाम जारी किया। सक्षमता परीक्षा में कुल 24,436 में से 7,893 शिक्षक सफल हुए, जबकि डीएलएड कोर्स में 90% से अधिक छात्र पास हुए। अगली सक्षमता परीक्षा 23-25 सितंबर 2025 को होगी।

 

सक्षमता परीक्षा (CTT-2025, तृतीय) का परिणाम

23 से 25 जुलाई 2025 के बीच आयोजित सक्षमता परीक्षा में 24,436 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 7,893 शिक्षक सफल हुए। कुल मिलाकर इस परीक्षा का सफलता प्रतिशत 32.30% रहा।

क्लास-वार रिजल्ट

• क्लास 1-5 : 21,157 शिक्षक शामिल, 6,144 सफल (सफलता प्रतिशत 29.04%)

• क्लास 6-8 : 1,802 शिक्षक शामिल, 949 सफल (सफलता प्रतिशत 52.66%)

• क्लास 9-10 : 1,076 शिक्षक शामिल, 594 सफल (सफलता प्रतिशत 55.20%)

• क्लास 11-12 : 401 शिक्षक शामिल, 206 सफल (सफलता प्रतिशत 51.37%)

यह परीक्षा पटना के आठ कंप्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में कराई गई थी। प्रत्येक पाली की अवधि ढाई घंटे की थी और प्रश्नपत्र में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए।

 

बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह परिणाम प्रोविजनल है। सफल शिक्षकों की आगे शिक्षा विभाग काउंसलिंग कराएगा और उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी।

 

पिछली परीक्षाओं का रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड ने बताया कि सक्षमता परीक्षा शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब तक तीन बार परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।

• पहली परीक्षा : फरवरी-मार्च 2024 → सफलता प्रतिशत 94.37%

• दूसरी परीक्षा : अगस्त 2024 → सफलता प्रतिशत 81.31%

• तीसरी परीक्षा : जुलाई 2025 → सफलता प्रतिशत 32.30%

अब तक तीनों परीक्षाओं को मिलाकर 2,61,854 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हो चुके हैं।

 

डीएलएड (फेस-टू-फेस) कोर्स का रिजल्ट

बोर्ड ने डीएलएड कोर्स का भी परिणाम घोषित किया।

• सत्र 2023-25 (सेकंड ईयर) : 31,695 छात्र शामिल हुए, 28,825 सफल, सफलता प्रतिशत 90.94%।

• सत्र 2024-26 (फर्स्ट ईयर) : 32,941 छात्र शामिल हुए, 30,446 सफल, सफलता प्रतिशत 92.43%।

दोनों परीक्षाएं जून 2025 में जिला मुख्यालयों पर दो पालियों में आयोजित की गई थीं। छात्र अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

 

 

23 से 25 सितंबर तक चौथी सक्षमता परीक्षा

बिहार बोर्ड ने यह भी घोषणा की कि चौथी सक्षमता परीक्षा का आयोजन 23 से 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इसके बाद पांचवीं सक्षमता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि बाद में जारी की जाएगी।

Related Articles