झारखंड: नक्सलियों ने ओड़िशा में जिन विस्फोटकों को लूटा था, वो झारखंड में मिला, सारंडा के जंगल में आपरेशंस के दौरान मिला बारुद का जखीरा
Jharkhand: The explosives looted by Naxalites in Odisha were found in Jharkhand, a huge cache of gunpowder was found during operations in the Saranda forest

Jharkhand Naxal News : नक्सल आपरेशंस के दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। उड़ीसा में नक्सलियों ने जो विस्फोटक लूटा था उसे झारखंड के जंगल से बरामद किया गया है। पुलिस ऑपरेशंस के दौरान झारखंड के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। खबर है कि जिस विस्फोटक को जंगल को बरामद किया गया है वह उड़ीसा के केबलांग थाना क्षेत्र के बांको पत्थर खदान से लूटा गया था।
विस्फोटक बरामदगी की ये दूसरी बड़ी कामयाबी है। इससे पहले 30 मई को भी भारी मात्रा में विस्फोटक झारखंड पुलिस ने इसी जंगल से बरामद किया था। राउरकेला के एसपी नितेश वाधवानी ने इस जानकारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने विस्फोटक को झारखंड के जराइकेला थाना अंतर्गत सारंडा के तिरिलपोशी इलाके में मिट्टी के नीचे दबा कर रखा था।
कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन के दौरान इन विस्फोटकों को ढूंढा। जानकारी के मुताबिक 27 मई को केबलांग थाना क्षेत्र के बांको खदान की ओर ले जा रहे 200 पैकेट विस्फोटक को नक्सलियों ने लूट लिया था। इस घटना ने पूरे उड़ीसा में हड़कंप मचा दिया था, पुलिस अधिकारियों ने इन विस्फोटक लूट की तुलना 2009 में हुई एक बड़ी नक्सली लूट की घटना से की थी।
अब नक्सलियों के लूटे गए विस्फोटक को बरामद कर जवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं नक्सलियों की एक बड़ी रणनीति को भी नाकाम कर दिया है। हालांकि अभी भी सारंडा के जंगल में ऑपरेशंस जारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही यहां और भी बड़ी कामयाबी जवानों को मिल सकती है।