मां के लिए खबर: बच्चों को मोबाइल-टीवी दिखाकर खाना ना खिलाये, हो सकती है मौत, ये घटना झकझोर देगी, तीन साल के बच्चे की हो गयी मौत…

News for mothers: Do not feed children while showing them mobile or TV, it can lead to death, this incident will shock you, a three year old child died...

जरूरी खबर: टीवी दिखाते हुए या फिर मोबाइल दिखाते हुए मां को अपने बच्चों को खाना खिलाना बहुत ही आसान लगता है। लेकिन ये आपके बच्चे की जान भी ले सकता है। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल देखकर मटर खा रहे एक बच्चे की मौत हो गयी। दरअसल मोबाइल में मगन बच्चे के फेफड़े में मटर जा फंसा, जिससे बच्चे की मौत हो गयी।

 

घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है। घटना के बाद घर में हाहाकार मच गया। यह पूरी घटना दुर्ग जिले के जामगांव आर थाना क्षेत्र की है। मृत बालक का नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है। जो मोबाइल पर वीडियो देखते हुए मटर खा रहा था। इसी दौरान जब चाचा ने मोबाइल लेना चाहा, तो वह अचानक मटर का दाना निगल गया।

 

ये मटर का दाना सीधा उसके फेफड़ों में जाकर फंस गया। परिजन उससे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों को खाते समय मोबाइल या अन्य कोई ध्यान भटकाने वाला उपकरण नहीं देना चाहिए।

 

2 से 5 वर्ष की उम्र में बच्चे तेजी से सांस लेते हैं, और खाना या कोई भी छोटी चीज गले में अटक सकती है, जिससे गंभीर श्वसन संकट उत्पन्न हो सकता है।इसलिए मां अपने बच्चों को खिलाते समय सतर्कता बरतें और खाना खिलाते वक्त मोबाइल या टीवी चलाकर ना खिलायें।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles