हेमंत सोरेन ने मंच से किसे कह दिया “बैल”… जो खाया – पिया -मोटाया झामुमो में और हल जोतने चला गया भाजपा के खेत में….

Election News: जैसे जैसे घाटशिला चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी तेज होती जा रही है। चुनावी दंगल में झामुमो सहित सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।आज हेमंत सोरेन चुनावी प्रचार के दौरान पूरे तेवर ने दिखे। निशाने पर थे चंपाई सोरेन और उनके बेटे जिसे बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है!

हेमंत सोरेन ने कहा..
घाटशिला में चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा… आज जो प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी का आपको दिखता है, वह कौन है? वह ऐसा बैल है जो खाया-पिया-मोटाया झामुमो में और हल जोतने चला गया भाजपा के खेत में।
ऐसे ही लोग हैं जो हमारे बीच-बीच में हमारे आंदोलन को कमजोर करते हैं।
आज इसी वजह से 30 से 40 वर्ष लग गए इस राज्य को अलग करने में। कई आंदोलनकारी आज भी जीवित हैं और बुजुर्ग हो गए हैं।लेकिन हमारी पीढ़ी जवान हो गई है। अब हम लोगों ने भी कंधा मजबूत कर लिया है और ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने का ताकत भी हम रखते हैं।

न लोगों के पास छल-बल, धन-बल है चुनाव जीतने के लिए। लेकिन जनता जनार्दन से बड़ी अदालत कोई अदालत नहीं। एक बार जनता ने भाजपा को भगाने का मन बना लिया तो जनता की अदालत से बड़ा कोई अदालत नहीं होता।
सोमेश बाबू के लिए मांगा वोट
आज हम इसलिए जनता की अदालत में है। सोमेश बाबू को मौका दीजिए, घाटशिला विधानसभा के सपनों को पूरा करने का अवसर दीजिए। क्यूंकि हमको नहीं लगता कि सोमेश बाबू जैसी मजबूती से कोई और इस घाटशिला के सपनों को पूरा करने की जिम्मेवारी उठा सकता है। और हम लोग भी साथ हैं काम करने के लिए।
इसलिए सजग रहें! अलग-अलग कोने से अफवाह उड़ाने वाले लोग आएंगे, डराने धमकाने वाले लोग भी आएंगे, खरीद फरोख्त करने वाले लोग भी आयेंगे। इन सब लोगों को देख लीजिए और पहचान कर रखिएगा। चुनाव का समय सामने आ गया है तो उनको भगाने का भी काम करना पड़ेगा।










