झारखंड- महिलाओं ने कर दी कुटाई : KYC के नाम पर युवक ने ठग लिये 10000, फिर महिलाओं ने चखाया ऐसा मजा, वायरल हो रहा VIDEO
Jharkhand – Women thrashed him: A young man duped him of Rs 10,000 in the name of KYC, then the women gave him a taste of the fun, the video is going viral.

लातेहार। ठगबाज युवक को महिला ने खूब मजा चखाया। केवाईसी के नाम पर 10000 रुपये वसूली करने वाले आरोपी से ना सिर्फ पैसे की वसूली की, बल्कि डंडे से पिटाई भी कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मामला लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड का है। जहां केवाईसी अपडेट के नाम पर आदिवासी महिला से 10,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया था।
आरोप है कि केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक आदिवासी महिला से 10,000 रुपये ठगे गए। यह घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला उस समय उजागर हुआ जब महिला ने बैंक जाकर अपना खाता अपडेट कराया और पैसे गायब होने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि इचाक गांव की एक आदिवासी महिला का खाता कुछ समय से बैंक केवाईसी अपडेट के लिए लंबित था।
इसी बीच झाबर ग्राम निवासी पप्पू कुमार साव ने खुद को बैंक केवाईसी अपडेट कराने में मददगार बताते हुए महिला का विश्वास जीत लिया। उसने महिला से आधार कार्ड, पासबुक और अन्य बैंकिंग जानकारी लेने के बाद कहा कि वह उसके खाते का केवाईसी अपडेट कर देगा।महिला ने भरोसे में आकर आवश्यक दस्तावेज दे दिए। कुछ दिनों बाद जब महिला बैंक गई और पासबुक अपडेट कराया, तो उसके खाते से 10,000 रुपये निकासी होने का खुलासा हुआ।
बैंक स्टेटमेंट में दर्ज लेन-देन देखने के बाद महिला और उसके परिजनों में हड़कंप मच गया। इस राशि को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बन गई, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से जांच की गई।जांच में खुलासा हुआ कि पैसे केवाईसी अपडेट के नाम पर आरोपी युवक पप्पू साव ने ही निकाले थे। इसके बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ की। ग्रामीणों के दबाव में आरोपी को महिला को 10,000 रुपये वापस करने पड़े। पैसे वापस मिलने के बाद आक्रोशित महिला ने युवक को सबक सिखाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना के दौरान किसी ने आरोपी की पिटाई का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीणों की भीड़ और महिला को आरोपी पर प्रहार करते देखा जा सकता है। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड और साइबर धोखाधड़ी की पोल खोल दी है।
गौरतलब है कि बालूमाथ क्षेत्र में इस तरह के केवाईसी और बैंक खाते से पैसे निकासी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। कभी बैलेंस चेक करने के बहाने तो कभी एटीएम पिन जानने के नाम पर लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग जागरूकता की कमी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व लोगों की मेहनत की कमाई हड़पने में लगे रहते हैं।फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।









