झारखंड शिक्षक भर्ती: 26000 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर डेडलाइन तय, जानिये कब तक मिल जायेगा ज्वाइनिंग लेटर

Jharkhand Teacher Recruitment: Deadline set for the appointment of 26000 teachers, know when you will get the joining letter

Jharkhand Teacher News: झारखंड में शिक्षक भर्ती के लिए मियाद तय की दी गयी है। झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह 26,000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियों की प्रक्रिया को संशोधित समयसीमा के अनुसार पूर्ण करे।

 

मुख्य न्यायाधीश एम.एस. रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ ने यह आदेश W.P. (PIL) No. 3480/2024 पर सुनवाई के दौरान दिया। दरअसल ये याचिका सामाजिक कार्यकर्ता जॉ द्रेज एवं अन्य द्वारा दायर की गई थी। इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर से परन अमितावा ने जानकारी दी कि JSSC ने 1 जुलाई 2025 को दाखिल अपने तीसरे पूरक हलफनामे में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

 

इस रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया सितंबर के चौथे सप्ताह तक चार चरणों में पूरी की जाएगी, जो कि अप्रैल 2025 में दाखिल पहले हलफनामे में घोषित समयसीमा से दो सप्ताह आगे है।

 

चार श्रेणियों में विभाजित यह नियुक्तियां इस प्रकार हैं:

• गणित एवं विज्ञान: 5,008 पद

• सामाजिक विज्ञान: 5,002 पद

• भाषा शिक्षक: 4,991 पद

• इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षक (प्राथमिक विद्यालय हेतु): 11,000 पद

 

संशोधित समयसीमा के अनुसार सूची प्रकाशन इस प्रकार होगा:

• गणित और विज्ञान – जुलाई का दूसरा सप्ताह

• सामाजिक विज्ञान – जुलाई का चौथा सप्ताह

• भाषा शिक्षक – अगस्त का तीसरा सप्ताह

• इंटरमीडिएट शिक्षक – सितंबर का चौथा सप्ताह

 

हालांकि, गणित एवं विज्ञान श्रेणी में एक बड़ी चिंता सामने आई है — 5,008 पदों के लिए केवल 2,734 उम्मीदवार ही दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र पाए गए हैं। शेष उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए गए हैं। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने सुझाव दिया कि शेष पदों को भरने के लिए नई अधिसूचना निकाली जाए, लेकिन तब तक योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए।वहीं, सामाजिक विज्ञान में 5,002 पदों के लिए 5,304 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 800 को दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।

 

भाषा और इंटरमीडिएट शिक्षक श्रेणियों में क्रमशः लगभग 6,000 और 13,000 उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया प्रस्तावित है।अंत में, अदालत ने JSSC को निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और मामले की अगली सुनवाई भी 15 सितंबर 2025 को निर्धारित की गई है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles