क्रिकेट मैच में गोलीबारी: अंपायर ने दे दिया गलत आउट, तो दोनों टीमों में खूनी झड़प, एक युवक की गोली लगने से ….

Firing in cricket match: When umpire gave wrong out, bloody clash between both the teams, one youth got shot....

Crime News : क्रिकेट में दे दिया गलत आउट, तो दोनों टीमों में शुरू हो गयी खूनी झड़प। इस घटना में एक युवक की जहां मौत हो गयी है, वहीं कुछ घायल भी बतायी जा रही है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी है। मामला बिहार के पटना स्थित मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कोरियावां गढ़ गांव का है।

 

गांव में डे नाईट क्रिकेट मैच चल रहा था। इस दौरान क्रिकेट मैच में विवाद हो गया। डे-नाइट क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक युवक ने गोलीबारी कर दी।

 

गोली लगने से सत्येंद्र पासवान (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। मृतक गांव में किराना की दुकान चलाते थे। उनके एक बेटा और एक बेटी है।

 

अधर घटमै की सूचना पाकर मसौढ़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड्रन की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने घटनास्थल से गोली के चार खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि कोरियावां गढ़ सीसी और सोनकुकर सीसी के बीच मैच चल रहा था। इस बीच अंपायर के एक डिसीजन से दोनों टीम के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मैच देख रहे कुछ युवक विवाद के बीच कूद पड़े।इस दौरान एक युवक वहां से तेजी से निकल गया। अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से पहुंचा। फिर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने सत्येंद्र पासवान पर फायरिंग कर दी।

Related Articles