अजब-गजब प्यार: शादी के 25 साल बाद महिला को भांजे से हो गया प्यार, चार बेटे-बेटियों को छोड़ हो गयी फुर्रर, रोते हुए पति बोला, “जा प्रेमी संग ही रहो, नहीं तो मार डालेगी”

Strange love: After 25 years of marriage, the woman fell in love with her nephew, left behind four sons and daughters and ran away, the crying husband said, "Go and live with your lover, otherwise I will kill you"

Love Affair : आजकल प्यार के नाम पर रिश्तों को जलील करने का प्रचलन बन गया है। कहीं सास-दामाद, कहीं समधी-समधन, तो कहीं चाची –भतीजा और मामी-भगना… रिश्तों को कलंकित करने का एक ऐसा ही मामला और सामने आया है। जहां प्यार में पगलाई महिला ने पति को छोड़कर अपने भांजे से ही शादी रचा ली। मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का है।

 

चार बच्चों की मां को प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि उसने भांजे से विवाह कर लिया और घर छोड़कर चली गई। काफी हंगामा के बाद पंचायत बैठी तो महिला के पति ने बड़ा दिल दिखाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया। मिली जानकारी के मुताबिक भवानीगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। चार बच्चों की मां तीन माह पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी।

 

पति ने इसकी तहरीर तहरीर थाने पर दी तो पत्नी अपने प्रेमी के साथ लौट आयी। वह अपने पति के साथ जाने को तैयार भी नहीं थी। पति ने स्वेच्छा से उसे प्रेमी संग विदा कर दिया। भवानीगंज थाना क्षेत्र के परसा मुर्तजा गांव के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर पत्नी को प्रेमी के साथ भाग जाने का आरोप लगाया।

 

व्यक्ति का विवाह 25 वर्ष पहले हुआ था। पति-पत्नी का पारिवारिक जीवन सामान्य ढंग से चल रहा था। 40 वर्षीया महिला चार बच्चों की मां है। उनमें दो बेटियां 20 व 18 वर्ष की और दो बेटे 17 और दस वर्ष के हैं। महिला का पति परिवार के जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहता था। तीन वर्ष पहले महिला का रिश्ते के 25 वर्षीय भांजे से घर आने-जाने के दौरान प्रेम संग चलने लगा। दोनों के बीच प्यार इतना गहरा हो गया कि उन्होंने जीने-मरने की कसमें खाईं और 2024 में चुपके से कोर्ट मैरेज कर ली।

 

महिला के पहले पति ने बताया कि आजकल पत्नियां आये-दिन पतियों की हत्या की खबर से हमने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। अन्यथा किसी दिन मेरी पत्नी भी मेरी हत्या कर देती। चारों बच्चों ने अपने पिता के साथ रहने की इच्छा जतायी है। महिला का पति चारों बच्चों के साथ घर चला गया और महिला अपने प्रेमी के साथ।

पति ने तहरीर दी तो रविवार को महिला प्रेमी के साथ थाने पहुंची और उसी के साथ रहने पर अड़ गई। दोनों पक्ष गांव चले आए और पंचायत में पति ने महिला की जिद पर उसे प्रेमी संग भेज कर सुलह-समझौता कर लिया।

Related Articles