कैबिनेट ब्रेकिंग: हेमंत कैबिनेट की बैठक कल, शिक्षक भर्ती, कोरोना सहित कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
Cabinet Breaking: Hemant Cabinet meeting tomorrow, many issues including teacher recruitment, corona can be discussed

Jharkhand Cabinet| झारखंड मंत्रिपरिषद् (झारखंड कैबिनेट) की बैठक कल यानि बुधवार 4 जून 2025 को होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने यह सूचना दी है। विभाग ने कहा है कि झारखंड कैबिनेट की बैठक 4 जून को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जाने की उम्मीद है। बढ़ रहे कोरोना को लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक भर्ती को लेकर कैबिनेट में फैसला हो सकता है। वहीं मानसून सीजन में खाद बीच की उपलब्धता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।