झारखंड: भीषण अग्निकांड में 27 दुकानें जलकर हुई राख, दुकानदारों का रो-रोकर बुरा हाल, हादसा या साजिश, जांच होगी
Jharkhand: 27 shops burnt to ashes in a massive fire, shopkeepers inconsolable, accident or conspiracy, investigation to be conducted

हजारीबाग। देर रात हुई भीषण आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गयी। घटना हजारीबाग के डेली मार्केट में मंगलवार देर रात एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना रात करीब 1 बजे के आसपास हुई, जब बाजार बंद था और सन्नाटा पसरा हुआ था। अचानक आग लगने से देखते ही देखते पूरा मार्केट लपटों में घिर गया।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि करीब 27 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि इस दौरान बाजार में अधिकांश दुकानें राख में तब्दील हो चुकी थीं। कई दुकानों में रखे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, और किराना सामग्री सहित लाखों रुपये का माल पूरी तरह जल गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार, यह शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण हो सकता है।
दुकानदारों का कहना है कि इस हादसे ने उन्हें पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। कई व्यापारियों ने बताया कि वे अभी पिछली बार के नुकसान से उबर भी नहीं पाए थे, और अब फिर से सब कुछ खत्म हो गया। एक दुकानदार ने बताया, “हम रात में घर गए थे, सुबह जब आए तो दुकान का नामोनिशान तक नहीं बचा था। सब कुछ राख में बदल गया।”
साल 2000 से अब तक यह सातवीं बार है जब डेली मार्केट में आग लगी है। इसके बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से न तो कोई स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की गई और न ही पीड़ित व्यापारियों को किसी तरह का मुआवजा दिया गया। बार-बार आग लगने की घटनाओं के बावजूद अग्निशमन उपकरणों की अनुपस्थिति और बिजली व्यवस्था की खराब हालत पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिला प्रशासन ने प्रभावित व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि नुकसान का आकलन कर उचित सहायता प्रदान की जाएगी।









