झारखंड: महिला को तालिबानी सजा, चोरी के मामले में पहले पीटा, बाल काटे फिर अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया, VIRAL VIDEO पर पुलिस ने लिया एक्शन..
Jharkhand: Talibani punishment for a woman, first beaten for theft, then hair cut and then paraded half naked in the village, police took action on VIRAL VIDEO..

गिरिडीह । झारखंड के गिरिडीह जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। चोरी के आरोप में एक महिला को न केवल पीटा गया बल्कि उसके बाल काटे गए, अर्द्धनग्न कर जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस घटना को लेकर पुलिस ने 9 लोगों को नामजद किया है, जिनमें से दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़ लिया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पहले महिला की पिटाई की गई, फिर उसके बाल काट दिए गए।
इतना ही नहीं, उसे अर्द्धनग्न अवस्था में लाकर जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस दौरान लोगों ने उसे अपशब्द कहे और इस पूरे कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरअसल गांव के ही एक घर में चोरी होने की बात सामने आई थी। इस पर ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने पीड़िता को पकड़ लिया और बंधक बना लिया।
इसके बाद भीड़ ने महिला को सजा देने के नाम पर यह अमानवीय कृत्य किया। घटना की सूचना स्थानीय मुखिया ने डुमरी पुलिस को दी।जैसे ही जानकारी मिली, थाना प्रभारी प्रणित पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ के चंगुल से महिला को बचाया। गंभीर हालत में पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की करवाई
पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। साथ ही घटना का वीडियो जब्त कर लिया गया है, ताकि आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
थाना प्रभारी प्रणित पटेल ने बताया कि वीडियो में दिख रही दो महिलाओं की पहचान की गई और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पूछताछ के लिए कई ग्रामीण महिलाओं को थाना लाया गया है।









