झारखंड- तीन घूसखोर गिरफ्तार : ACB ने ब्लॉक में मारा छापा, जमीन दाखिल-खारिज के नाम पर घूस मांगने वाला राजस्व अधिकारी व दलाल गिरफ्तार , 15000 रुपये मांगे ….
Jharkhand- Three bribe takers arrested: ACB raids block, revenue officer and broker arrested for demanding bribe in the name of land mutation, demanded Rs 15,000....

Jharkhand ACB Trap : झारखंड में रिश्वतखोरों पर गुरुवार को तगड़ी कार्रवाई हुई है। एक तरफ जहां 6000 रुपये लेते हुए जामताड़ा में शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ गिरिडीह जिले में दो घूसखोर पकड़ाये हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बेंगाबाद अंचल कार्यालय के एक राजस्व उप-निरीक्षक और एक बिचौलिये को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जमीन के दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगी गयी थी। एसीबी को दी गयी शिकायत के मुताबिक उसकी बेटी लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल के नाम पर मौजा मोतीलेदा स्थित जमीन के दाखिल-खारिज के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। शिकायतकर्ता ने जब सीओ से मुलाकात की, तो उन्होंने पंचायत स्तर के कर्मचारी से संपर्क करने को कहा।
कर्मचारी ने दाखिल-खारिज कराने के बदले 15 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद धनबाद स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दी गयी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया, तो आरोप सही निकले, जिसके बाद एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तारी का जाल तैयार किया। गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए एसीबी ने रंगे हाथों घूसखोरों की गिरफ्तारी की।
जानकारी के मुताबिक बेंगाबाद अंचल कार्यालय से राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र यादव और एक दलाल मुकेश कुमार को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









