झारखंड: महिला और नवजात की सड़क हादसे में गयी जान, एक दिन के बच्चे को लेकर डाक्टर को दिखाने जा रही थी मौसी, हादसे में नवजात और मौसी की….

Jharkhand: Woman and her newborn child died in a road accident, aunt was taking her one day old child to a doctor, newborn and aunt died in the accident....

Jharkhand Accident । एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और नवजात की जान चली गयी। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फिर समझा बुझाकर किसी तरह से जाम को हटाया। घटना हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 33 की है।

 

जानकारी के मुताबिक दर्दनाक सड़क हादसे में पूनम देवी पति अनिल मेहता और उनके नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पूनम देवी की बहन ने एक दिन पहले ही इचाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे को जन्म दिया था।

 

पूनम देवी अपने पति के साथ नवजात को हजारीबाग में एक डॉक्टर को दिखाने जा रही थीं, तभी उनकी कार सड़क किनारे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे के बाद एनएच-33 पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोग और वाहन चालक घंटों फंसे रहे।

 

सूचना मिलने पर इचाक थाना पुलिस और सड़क परिवहन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक मां और बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है। जिसकी वजह से आये दिन ऐसे हादसे होते हैं।

Related Articles