लेडी दारोगा गिरफ्तार : रेप पीड़िता से मांगे पैसे, मेडिकल कराने ले जाने लग्जरी गाड़ी की डिमांड, VIRAL AUDIO पर एसपी ने किया सस्पेंड, विभागीय जांच भी …
Lady inspector arrested: demanded money from rape victim, demanded luxury car to take her for medical checkup, suspended by SP over viral audio, departmental enquiry also started...

Lady Daroga Suspend : महिला दरोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। रेप प्रकरण में पीड़ित पक्ष से पैसे लेने के आरोप में महिला दारोगा का पर यह कार्रवाई की गई है। मामला बिहार के मोतिहारी का है, जहां हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज किया था । आरोप है कि महिला दरोगा पिंकी कुमारी ने पीड़ित पक्ष से पैसे की डिमांड की थी।
इस मामले में एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात में तत्काल प्रभाव से महिला दरोगा को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के मुताबिक महिला दरोगा ने दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए स्वजनों से गाड़ी और पैसे की डिमांड की थी।
वायरल ऑडियो पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। निलंबन की कार्रवाई से पहले एसपी ने अरेराज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार से इस मामले में जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक रेप मामले को लेकर जांच का जिम्मा दारोगा पिंकी कुमारी को दी गई थी, लेकिन दोषी को सजा दिलाने के नाम पर महिला दरोगा ने पीड़िता के स्वजनों से खर्चे के आवाज में पैसे की डिमांड की। यही नहीं मेडिकल जांच के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल पीड़िता को ले जाने के लिए लग्जरी गाड़ी की व्यवस्था करने को भी कहा।
इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच के बाद एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। साथ ही साथ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है। आरोप है कि कि पीड़िता के साथ उसके रिश्ते के भाई ने हीं दुष्कर्म किया था।