झारखंड: गर्भपात के दौरान महिला की मौत, डर से नर्स-डाक्टर अस्पताल से फरार, परिजनों ने काटा बवाल
Jharkhand: Woman dies during abortion, nurse and doctor flee from hospital out of fear, family members create ruckus

गिरिडीह: गर्भपात के दौरान महिला की मौत से इलाके में आक्रोश भड़क उठा। मामला गिरिडीह जिले के बिरनी, प्रखण्ड के जुठाहाआम स्थित एक निजी क्लिनिक का है। मृतक महिला की पहचान देवघर जिला अंतर्गत सारठ थाना के गन्ड़ाजोरी निवासी छोटेलाल सोनी की 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा। घटना के बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक के सामने शव को रखकर जमकर हंगामा किया। आक्रोश की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। भरकट्टा ओपी एवं बिरनी पुलिस के प्रयास से हंगामा शांत हुआ एवं शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का मायके भरकट्टा ओपी के मनकडीहा अंतर्गत कसकुटैया टोला है। मृतिका दो दिन पहले ही पूजा में मायके आई थी। अचानक पेट में दर्द हुआ तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जुठाहाआम स्थित निजी क्लिनिक लाया जहां एएनएम डोली सिंह एवं अनिता वर्मा ने इलाज किया और कहा इसका गर्भपात करवाना पड़ेगा क्योंकि बच्चे पेट में मर चुका है।
अस्पताल में कहा गया कि गर्भपात भी हो जाएगा चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं। उनलोगों ने गर्भपात की प्रक्रिया शुरू किया परन्तु कुछ देर बाद कहा इसकी स्थिति खराब हो रही है इसे रांची ले जाइए। रांची ले जाने के दौरान टाटी झरिया के पास महिला की मौत हो गई। इधर, महिला की मौत की खबर मिलते ही दोनों एएनएम मौके से फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।