झारखंड: …जब मंत्री इरफान अंसारी की गोद मं बच्चे ने कर दिया पेशाब, फिर मंत्रीजी ने किया कुछ ऐसा, लोग बांधने लगे तारीफों के पुल

Jharkhand: ...When the child urinated in the lap of Minister Irfan Ansari, then the minister did something that people started praising him

रांची । राजनीति में अकसर सख्त छवि और औपचारिक व्यवहार देखने को मिलता है, लेकिन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने हाल ही में एक ऐसी मिसाल पेश की, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया।

 

दरअसल, एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री अंसारी मंच पर मौजूद थे, उस समय एक स्थानीय बच्चा उन्हें सम्मान स्वरूप मंच पर लाया गया। बच्चे की उम्र महज़ 2-3 वर्ष रही होगी। मंत्री ने उसे गोद में उठा लिया और कैमरे के सामने मुस्कुरा कर पोज़ देने लगे।

 

उसी दौरान अचानक बच्चे ने मासूमियत से उनकी गोद में पेशाब कर दिया। यह स्थिति किसी भी आम व्यक्ति के लिए असहज हो सकती थी, लेकिन डॉ. अंसारी का रवैया बेहद शांत, संयमित और वात्सल्यपूर्ण रहा। उन्होंने बिना किसी नाराजगी या घबराहट के बच्चे को गले से लगाया, उसके सिर को सहलाया और मुस्कुराते हुए कहा कि “बच्चे भगवान का रूप होते हैं, इन्हें प्यार ही मिलना चाहिए।”

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट और पुरस्कार

डॉ. अंसारी ने इस घटना की तस्वीरें और वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा:

“बच्चे की मासूमियत पर नाराज नहीं हुआ, बल्कि इस भोलेपन ने मेरा दिन बना दिया। मैंने उसे एक छोटा अवॉर्ड भी दिया, ताकि वह हमेशा याद रखे कि वह बहुत खास है।”

उन्होंने बताया कि बच्चे को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप एक छोटा सा तोहफा और प्रमाण पत्र दिया गया है।

Related Articles