बड़ी दर्दनाक घटना: 5 बच्चों संग पिता लटक गया फंदे पर, चार की हो गयी मौत, दो बच्चे बचे…

Tragic incident: Father hangs himself along with five children, four die, two survive.

Crime News : एक बड़ा ही दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है। जहां 5 बच्चों केसाथ पिता फांसी के फंदे पर लटक गया। घटना में दो बच्चों की जान तो बच गयी,लेकिन पिता और तीन बेटियों की मौत हो गयी। सामूहिक आत्महत्या का ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। पत्नी की मौत के बाद मानसिक तनाव में चल रहे पिता के इस कदम से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ।

 

मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। यह घटना सकरा थाना इलाके के नवलपुर मिश्रौलिया वार्ड संख्या चार की बताई जा रही है।मृतक की पहचान अमरनाथ राम (40) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अमरनाथ राम अपनी पत्नी की मौत के बाद से गहरे मानसिक तनाव में था। उसकी पत्नी का इसी साल जनवरी महीने में निधन हो गया था।

 

इधर, पत्नी की मौत के बाद अमरनाथ अपने पांच बच्चों की देखरेख अकेले ही कर रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी और वह मजदूरी कर किसी तरह बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था। मृत बेटियों की पहचान राधा कुमारी (11), राधिका (9) और शिवानी (7) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात अमरनाथ राम ने अपने सभी बच्चों के साथ एक साथ खाना खाया था। इसके बाद सोमवार की अहले सुबह उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

 

अमरनाथ राम ने अपनी दिवंगत पत्नी की साड़ी से फंदा तैयार किया। उसने पहले अपने तीनों बेटियों और दो बेटों के गले में फंदा डाला और फिर साड़ी को छत से बांध दिया। इसके बाद उसने बच्चों को ट्रंक के ऊपर खड़ा कर कूदने के लिए कहा। पिता के कहने पर तीनों मासूम बेटियां उसके साथ कूद गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना में दो मासूम बेटों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि छह वर्षीय शिवम कुमार ने गला कसने पर सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह अपना फंदा ढीला कर लिया। इसके बाद उसने अपने छोटे भाई चंदन कुमार (4) के गले से भी फंदा खोल दिया। दोनों बच्चे किसी तरह घर से बाहर निकले और जोर-जोर से शोर मचाया। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब इस भयावह घटना का खुलासा हुआ।

 

घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पिता और तीनों बेटियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार में चार लोगों की एक साथ मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव में हर आंख नम है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद अमरनाथ राम पूरी तरह टूट चुका था। वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था और नियमित रूप से काम भी नहीं कर पा रहा था।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles