स्वास्थ्य विभाग ने श्रावणी मेला के लिए कसी कमर, राज्य भर के स्वास्थ्य कर्मी की लगाई गई ड्यूटी, देखें लिस्ट

Ranchi: देश विदेश में विख्यात श्रावणी मेला 2025 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य निदेशालय ने राज्य भर के 389 स्वास्थ्य कर्मियों को श्रावणी मेला के लिए नियुक्त किया है।
मालूम हो कि पूरे 1 महीने चलने वाला ये श्रावणी मेला पर राज्य सरकार का पूरा ध्यान केंद्रित रहता है। बाबानगरी देवघर और दुमका जिले के बासुकिनाथ में लोगों का हुजूम उमड़ता है।करीब 100 km की पैदल यात्रा में श्रद्धालु को स्वास्थ्य उपचार की काफी आवश्यकता महसूस होती है। जिसके 24× 7 कर्मियों की तैनाती की जाती है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सी के शाही ने आदेश जारी कर बाबानगरी देवघर जिले के लिए 319 और दुमका जिले के बासुकीनाथ के लिए 70 कर्मियों को भेजा है। जारी आदेश में प्रथम बैच को 15 दिन के लिए भेजा गया है। सभी सिविल सर्जन को आदेशित कर कहा गया है कि अपने अधीनस्थ कर्मी को निश्चित रूप से 07.07.25 तक अपने अधीनस्थ कर्मी की विरमित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि 10.07.25 से श्रावणी मेला में तैनाती हो सके।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो करीब इतने ही कर्मियों की दूसरी सूची भी जारी होगी। जिनकी ड्यूटी 25 .07.25 से मेला समाप्ति तक होगी। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों की TA/DA का भी प्रावधान किया गया है जो उनके मूल पदस्थापन से प्राप्त हो सकेगा।
यहां टच कर देखें पूरी लिस्ट….👇👇
DIC LETTER NO. 1138(23) DT. 18.06.2025.