मंईया सम्मान योजना में इन महिलाओं पर होगा अब बड़ा एक्शन, जांच के आदेश के बाद आधार व बैंक डिटेल मांगे गये, स्वास्थ्यकर्मी व ये कर्मचारी हैं राडार पर…
Now big action will be taken against these women in Maiya Samman Yojana, after the order of investigation, Aadhaar and bank details were sought, health workers and these employees are on the radar...

Maiya Samman Yojana: मईंया सम्मान योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट है। वो महिलाएं जो कामकाजी होते हुए मंईया सम्मान योजना का पैसा ले रही थी, उन महिलाओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है। शिकायत के आधार पर डीसी ने जांच के आदेश दे दिये हैं। उपायुक्त के आदेश के बाद अब सभी विभागों से रिपोर्ट तलब की गयी है। दरअसल बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में अवैध तरीके से मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana 2025) का लाभ लेने की बड़े पैमाने पर शिकायत आयी है।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बोकारो के डीसी ने कसमार बीडीओ को जांच के निर्देश दिये थे। अब बीडीओ ने मंईयां योजना का लाभ ले रही विभिन्न संस्थाओं में काम करने वाली महिला कर्मियों की डिटेल मांगी है। इसके तहत मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का आधार एवं खाता संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है।
पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत अयोग्य लाभुकों को योजना की राशि प्राप्त हो रही है, जो आपके कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत हैं। प्रखंड में सैकड़ों अयोग्य महिलाएं जो इस योजना की पात्रता नहीं रखती हैं, वैसी महिलाएं प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रहीं हैं। इसमें सबसे अधिक लाभ झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की महिला कर्मचारी शामिल हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग में काम करने वाली महिलाएं भी मंईया सम्मान योजना का लाभ ले रही है। हालांकि इससे पहले भी जांच कर 305 अयोग्य महिलाओं को चिह्नित करके नाम हटाया गया है।
बीडीओ ने जारी पत्र में कहा है कि झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के सदस्य धनंजय जायसवाल की शिकायत शिकायत पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत अयोग्य लाभुकों को योजना की राशि प्राप्त हो रही है, जो आपके कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत हैं। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी।