ये कैसी मां ! भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष ने नाबालिग़ बेटी का अपने ब्वॉयफ्रेंड से कराया दुष्कर्म,फिर ब्वॉयफ्रेंड ने जो किया सुनकर रोंगटे खड़े कर देगा…

क्राइम न्यूज: मां तो बस मां होती है जिसकी तुलना इस जगत में किसी दूसरे से नहीं की जा सकती। परन्तु बदलते समय के बीच मां द्वारा ही अपने प्रेमी के सामने अपनी नाबालिग बेटी को परोस देने का मामला सामने आता है। उसके बाद उसके प्रेमी ने नाबालिग बेटी का खुद यौन शोषण करने के बाद अन्य के साथ भी दुष्कर्म कराया।
मामला हरिद्वार का है जब भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करवाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड के सामने सौंप दिया… मामला प्रकाश में आने के बाद खलबली मच गई।
यौन शोषण के बाद बेटी गुमसुम रहने लगी। बेटी को इस हालत में देखकर पिता ने इसकी वजह जाननी चाही।बेटी के गुमसुम रहने पर पिता ने उससे बातचीत की। बेटी ने जो खौफनाक सच बताया उससे पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बेटी से पूछने पर उसने बताया कि उसकी मां ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सुमित पटवाल समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है। मामला सीधे सीधे मां के रासलीला से संबंधित है। जिसने अपनी प्रेमी से ये गंदी हरकत कराई।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां कई बार घूमने के बहाने उसे सुमित पटवाल के साथ वृंदावन समेत अन्य जगहों पर लेकर गई।वहां भी सुमित पटवाल व अन्य व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।









