झारखंड के प्रमुख मंदिरों से जुड़ रहा गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन, बढ़ायी गयी मंदिरों की सुरक्षा, श्रावणी मेले के दौरान VIDEO…

Arrested YouTuber Jyoti Malhotra's connection with major temples of Jharkhand, security of temples increased, VIDEO during Shravani fair...

Youtuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का देवघर के बाबा धाम और बासुकीनाथ मंदिर से भी कनेक्शन जुड़ता दिख रहा है। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो झारखंड के प्रमुख मंदिर का ट्रेवल ब्लाग बनाती दिख रही है।

 

वीडियो वायरल होने के बाद अब दुमका के बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बासुकीनाथ मंदिर का जो वीडियो यूट्यूब पर ज्योति मल्होत्रा का वायरल हो रहा है, वह साल 2023 का है। सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में यह वीडियो शूट किया गया था। अब ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

आपको बता दें कि पिछले दिनों ISI के लिए काम करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था। ज्योति मल्होत्रा ने साल 2023 में अजगैबीनाथ मंदिर, बैद्यनाथधाम मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर के साथ-साथ जसीडीह रेलवे स्टेशन का भी वीडियो शूट किया था। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद देवघर के बासुकीनाथ मंदिर पर बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर खुफिया एजेंसी अलर्ट है।

 

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी के जरिए जहां मंदिर के आसपास के क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है, तो वहीं पुलिस टीम की भी संख्या बढ़ा दी गई है। 2023 में ज्योति मल्होत्रा श्रावणी मेले के दौरान देवघर आई थी। इस दौरान उसने बाबा धाम मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर का भी वीडियो अपलोड किया था।

 

वह भागलपुर जिले का भी दौरा कर चुकी है और इसका भी वीडियो उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर पड़ा हुआ है। यूट्यूब पर ज्योति मल्होत्रा द्वारा बैद्यनाथ धाम मंदिर के वीडियो वायरल होने के बाद अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर ज्योति मल्होत्रा ने किस मकसद के साथ बैद्यनाथ धाम मंदिर का वीडियो बनाया था।

Related Articles