झारखंड S*ex Racket: जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस के भी उड़ गये होश, शक्तिवर्धक कैप्सूल, बीयर-दारू की बातलें और लड़के-लड़कियां…

Jharkhand Sex Racket: Even the police were stunned at the prostitution den, potency enhancing capsules, bottles of beer and liquor and boys and girls...

Jharkhans S*ex Racket : झारखंड पुलिस ने जिस्मफरोशी के अड्डे पर दबिश देकर महिलाओं और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। दरअसल पुलिस को लंबे समय से गुमला में देह व्यापार करने वाले गिरोह की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद सदर थाना क्षेत्र के लाल डिपा में चल रहे देह व्यापार में शामिल तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शक्तिवर्धक कैप्सूल, बियर की खाली बोतलें और शराब की बोतलें बरामद की है। इसके साथ ही 12,950 रुपये भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गये लोगों से पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि एक महीने से, देह व्यापार चल रहा था. महिलाओं को पैसे देकर देह व्यापार करवाया जाता था।

 

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक अन्य महिला के साथ मिलकर वह लड़कियां मंगवाता था और युवकों से पैसे लेकर देह व्यापार करवाता था। पुलिस ने धारा 272/292 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में महिला थानेदार अंकिता कुमारी साहू की टीम ने ये कार्रवाई की है।

 

छापेमारी के दौरान एक महिला को कमरे के बाहर पाया गया. जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो उसमें एक पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले. इस दौरान एक पुरुष मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले में अन्य क़ड़ी की भी तलाश कर रही है।

Related Articles