लालू परिवार में खुशखबरी: तेजस्वी यादव फिर बने पापा, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे के साथ तस्वीर 

Good news in Lalu family: Tejashwi Yadav became father again, shared picture with son on social media

Tejashwi Yadav became father again: तेजस्वी यादव फिर पापा बन गए हैं। उन्होंने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। राजश्री कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं। 26 जून को लालू-राबड़ी बहू से मिलने कोलकाता के लिए निकले थे।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा-‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।’

 

बुआ रोहिणी ने लिखा….

‘जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार।

 

27 मार्च 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे। उस वक्त एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका लालू यादव ने कात्यायनी नाम रखा। उस वक्त तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे।

 

Related Articles