झारखंड: नौकरी की लालच में हैवान बन गया भाई, अपने ही भाई को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने मां सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Jharkhand: Brother became a monster in greed for a job, killed his own brother, police arrested four people including his mother

Jharkhand Crime News : नौकरी के लालच में भाई ही भाई का दुश्मन बन बैठा। अनुकंपा नियुक्ति की लालच में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया। इस मामल में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के गुंटाटोली गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

अनुकंपा नियुक्ति के लालच में शख्स ने अपने सौतेले भाई विवेक उरांव (22 वर्ष) की सरकारी नौकरी के लिए गला दबाकर हत्या कर दी।बिशुनपुर थाना में कांड संख्या 25/25, 03.07.2025 को भादवि की धारा 103(1)/3(5) BNS-2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

 

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी रतिक उरांव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पिता की मौत के बाद में अनुकंपा पर नौकरी के लिए दोनों बेटों द्वारा दावा किया जा रहा था। इसको लेकर विवेक उरांव एवं सौतेली मां में कई बार विवाद भी हो चुका था। मुख्य आरोपी रतिक उरांव (21 वर्ष) ने खुलासा किया कि उसके पिता की सरकारी नौकरी पाने की चाहत में उसकी सौतेली मां बसंती उरांव, सौतेले पिता अशोक खेरवार और दोस्त रोकी बरवा ने साजिश रची। इस साजिश के तहत विवेक की हत्या की गई।

 

पुलिस ने छापेमारी के दौरान हत्या में इस्तेमाल की गई वस्तुओं को बरामद किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया उनके नाम हैं, गिरफ्तार आरोपियों में रतिक उरांव (21 वर्ष), अशोक खेरवार, रोकी बरवा, बसंती उरांव।

 

दरअसल कमला कच्छप (31 वर्ष) ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उसके भांजे विवेक उरांव की हत्या उसके छोटे भाई रतिक उरांव, सौतेले पिता अशोक खेरवार और दोस्त रोकी बरवा ने मिलकर की। आरोपियों ने गला दबाकर हत्या की और शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे।

Related Articles