Jharkhand: सीओ ( अंचल अधिकारी) को सरकारी आवास में प्रेमिका संग रंगरेलियां मनाते फार्मासिस्ट पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा…तो छत से कूदने का करने लगे नाटक, ससुर है पूर्व सांसद… इश्कबाज सीओ की घटना सुन दंग रह जाएंगे

Gadhwa News: जिले के मझिआंव अंचल के सीओ (अंचल अधिकारी) प्रमोद कुमार को उसकी पत्नी ने घर में ही उस वक्त कैद कर दिया जब वो अपनी प्रेमिका संग सरकारी आवास में थे। जब पत्नी ने सीओ को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो उसने आक्रोशित होकर ये कदम उठाया. सीओ की पत्नी श्यामा रानी बिहार के पूर्व सांसद की बेटी है. फिलहाल पुलिस ने सीओ की प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है और महिला थाना में मामले की जांच चल रही है.
क्या है मामला
CO की पत्नी श्यामा रानी ने बताया कि वो एक फार्मासिस्ट है और गया जिले में कार्यरत है। बहुत दिनों से इसी घटना सुनने को मिल रही थी। पर आज रंगे हाथ पकड़ लिया। जब मेरे पति सरकारी आवास में प्रेमिका संग रंगरेलियां मना रहे थे तभी आवास के सभी दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और अधिकारियों को बुला लिया। मेरे पति की करतूत सबके सामने है।
कैसे दिया घटना को अंजाम
गढ़वा के मझिआंव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास में एक साथ थे. जिसकी सूचना उनकी पत्नी श्यामा रानी को लगी. जानकारी मिलते ही पत्नी शनिवार अहले सुबह चार बजे सरकारी आवास की दीवार फांदकर चुपके से घर में घुसी.
जब वो घर में दाखिल हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. क्योंकि उनका पति किसी पराई औरत के साथ कमरे में रंगरलियां मना रहा है. पत्नी ने उन दोनों को रंगेहाथों पकड़ा. इसके महिला ने कमरे के सभी दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया. जिसके बाद सीओ को जब इसकी भनक लगी तो वो गुस्से में आकर ताला खोलने के लिए चिल्लाने लगे.

पकड़े जाने पर छत से कूदने का नाटक किया
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन पत्नी के आगे किसी की नहीं चली. अंत में थक हारकर सीओ साहब छत से कूदने का नाटक कर हंगामा करने लगे. इस बीच मझिआंव पुलिस सीओ आवास से सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया और महिला थाना के सुपुर्द कर दिया.
क्या कहती है सीओ प्रमोद कुमार की पत्नी
सीओ की पत्नी श्यामा रानी ने कहा कि मुझे बहुत पहले से शक था लेकिन आज रंगेहाथ पकड़ा गया. अब हम कानून का सहारा लेंगे. वहीं सीओ के ससुर सह पूर्व सांसद ने कहा कि हमको इंसाफ चाहिए. वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग स्थानीय है सब जानते हैं इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था. कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है।

पत्नी के भाई ने कहा
वहीं श्याम रानी के भाई रोशन कुमार ने कहा कि जीजाजी इस तरह का काम किये हैं कि… मियां-बीवी का लड़ाई होता है. हम यही समझ रहे थे. लेकिन आज रंगेहाथ पकड़ लिया हम लोगो ने प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया है हमलोग कानून का सहारा लेंगे.
गढ़वा SDPO ने कहा
गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि ये मझिआंव सीओ का फैमिली मैटर है. इसको लेकर अब तक किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं आया है. अगर आवेदन दिया जाएगा तो इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फैमिली मैटर पर विवाद हुआ है।









