झारखंड बारिश में बड़ा हादसा: स्कूल से लौट रही तीन बच्ची समेत चार की मौत, बारिश के साथ गिरी बिजली से मचा कोहराम, अभी भी घनघोर बारिश का अलर्ट

Big accident in Jharkhand rain: Four people including three girls returning from school died, lightning along with rain caused havoc, heavy rain alert still on

Jharkhand Weather Update : झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय है। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लिहाजा प्रदेश के कई जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। इस बीच कई जगहों पर घटना भी घटी है। रांची में वज्रपात की चपेट में आकर तीन मासूम बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई।

 

मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।झारखंड में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। बुधवार रात से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश गुरुवार और शुक्रवार तक जारी रही, जिससे कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राजधानी रांची सहित कई इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं भी हुईं।

 

गुरुवार को रांची जिले में आसमान से मौत बरसी, जब वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें तीन मासूम बच्चियां शामिल थीं, जो स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं।रांची जिले के चान्हो प्रखंड के एक गांव में गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे तीन छात्राएं वज्रपात की चपेट में आ गईं।

 

ये सभी बच्चियां स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी अचानक तेज गर्जना और बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति भी अलग घटना में बिजली गिरने से अपनी जान गंवा बैठा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।

 

मुआवजे की घोषणा

इस घटना पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आपदा राहत के तहत हर संभव सहायता दी जाएगी।

 

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड में मानसून की सक्रियता को देखते हुए 26 अगस्त तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है।

• ऑरेंज अलर्ट: रांची, खूंटी, पलामू, चतरा और लातेहार जिलों में 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

• येलो अलर्ट: पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, देवघर, दुमका, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिलों में शुक्रवार और शनिवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल रांची में अब तक सामान्य वर्षापात से 50 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सामान्य औसत 739.1 मिमी है, जबकि वर्तमान सीजन में इससे काफी अधिक वर्षा हो चुकी है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles