ब्रेकिंग: टीम इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान, जानिये कौन बना टेस्ट टीम का नया कप्तान, कौन उपकप्तान, कौन हुआ बाहर, कौन हुआ अंदर

Breaking: Team India's Test team announced, know who is the new captain of the Test team, who is the vice-captain, who is out, who is in

Team India Squad For England Tour: शुभमन गिल टेस्ट टीम में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। रोहित शर्मा के इस्तीफे के बाद ये कयास लग रहे थे कि शुभमन गिल टेस्ट टीम के नए कप्तान हो सकते हैं। उसी के अनुरूप शुभमन को भारतीय टीम की बागडोर सौंप गई है।

 

ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जाडेजा, ध्रुव जुरैल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल है।

 

हेड कोच गौतम गंभीर के साथ नए भारतीय स्क्वायड की इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा होगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी दिक्कतों की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है। शार्दुल ठाकुर की भारतीय टीम में वापसी हुई है, जबकि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है। सरफराज खान भी टीम में जगह पाने में नाकाम रहे हैं।

 

आपको बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून तक लीड्स में खेलेगी, दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम में होगा, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लंदन में खेला जाएगा, चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जबकि पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल लंदन में होगा।

 

आपको बता दें कि इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट में रिकॉर्ड खराब रहा है। अब तक भारत ने 67 टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ नौ टेस्ट मैचो में जीत मिली है, जबकि 36 टेस्ट मैच उसे हारने पड़े हैं, 22 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।

Related Articles