रांची- नर्स व मासूम बिटिया की गयी जान: स्कूल छोड़ने जाने के दौरान हुआ हादसा, स्कूटी सवार मां-बेटी को ट्रक ने कुचला, पति रहते हैं अफ्रीका में…

Ranchi- Nurse and her innocent daughter lost their lives: Accident happened while going to school, mother and daughter riding a scooter were crushed by a truck, husband lives in Africa...

रांची। कांके थाना क्षेत्र में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रिनपास की नर्स रश्मि कश्यप और उनकी मासूम बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कूली बच्ची को छोड़ने जा रही मां-बेटी को सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया, फिलहाल पुलिस स्थिति संभालने में जुटी है।

 

हादसे से मातम में बदला कांके इलाका

जानकारी के मुताबिक जोड़ा पुल के पास एक तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रश्मि कश्यप के रूप में हुई है, जो रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइंसेज (रिनपास) में बतौर नर्स कार्यरत थीं। उनके साथ उनकी मासूम बेटी भी स्कूटी पर बैठी थी, जो स्कूल जाने के लिए तैयार थी।

 

स्कूल छोड़ने निकलीं थीं मां-बेटी

जानकारी के मुताबिक, रश्मि कश्यप अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए रोजाना स्कूटी से निकला करती थीं। हादसे के दिन भी वह अपनी बच्ची को लेकर कांके के चूड़ी टोला स्थित घर से निकली थीं। जैसे ही दोनों जोड़ा पुल के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक के पहियों तले आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

स्थानीय लोगों का आक्रोश, सड़क जाम

हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए कांके थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतका रश्मि कश्यप रिनपास में नर्स थीं और इलाके में अपनी मिलनसार छवि के लिए जानी जाती थीं। उनकी शादीशुदा जिंदगी भी कठिनाई भरी बताई जा रही है क्योंकि उनके पति अफ्रीका में नौकरी करते हैं और परिवार से दूर रहते हैं। ऐसे में मां-बेटी की अचानक मौत की खबर ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पड़ोसी और परिचित भी इस हादसे को लेकर स्तब्ध हैं।हेडक्वार्टर डीएसपी-वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles