ACB की बड़ी कारवाई.. म्यूटेशन के नाम पर 15000 घूस लेते रंगे हाथ धराया

Dhanbad ACB news: आज गुरुवार को क्राइम पर फिर बड़ी कारवाई ACB की तरफ से की गई। 15000 घूस लेते ACB ने रंगे हाथ कर्मी को दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने धनबाद के डीसीएलआर कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सूचना के मुताबिक₹15000 घूस लेते यह गिरफ्तारी की गई है. जमीन से जुड़ी संचिका को आगे बढ़ाने के लिए घूस का डिमांड किया गया था. उसके बाद पीड़ित ने एसीबी से शिकायत की थी.
शिकायत के सत्यापन के बाद गिरफ्तारी के लिए ACB ने जाल बिछाया गया और जैसे ही कंप्यूटर ऑपरेटर घूस की रकम हाथ में ली, पहले से घात लगाई ACB की टीम ने उसे दबोच लिया फिलहाल कार्यालय में भीड़भाड़ है. एसीबी के अधिकारी आगे जांच कर रहे है. संचिका खंगाल रहे है.
इस घटना के बाद डीसीएलआर कार्यालय में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता का म्युटेशन का आवेदन रद्द हुआ↑ , फिर से फाइल आगे बढ़ाने के लिए ये रकम मांगी जा रही थी। खबर फैलते ही कार्यालय में अफरातफरी मच गई। लोग एक दूसरे से छिपते छिपाते नजर आए।वहीं कार्यालय में ये चर्चा का विषय बन हुआ है।









