झारखंड- बड़ी घटना : मकर संक्रांति के दिन दर्दनाक हादसा, चार तिलकुट कारोबारियों की हुई मौत, गाड़ी के उड़ गये परखच्चे, 2 की हालत गंभीर
Jharkhand - Major incident: Tragic accident on Makar Sankranti, four Tilkut traders died, vehicle was blown to pieces, two are in critical condition.

Jharkhand Accident News : मकर संक्रांति के दिन बड़ा हादसा हो गया। तिलकुट कारोबारियों की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी। हादसे में चार तिलकुट कारोबारी की मौत हो गयी। घटना गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़गांव के पास की है। जहां तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाईवा ने पीछे से टाटा मैजिक पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। सभी पीड़ित रांची से गुमला तिलकुट बेचने जा रहे थे।
बताया जा रहा है सुबह पांच बजे एक तेज रफ्तार हाईवा ने पीछे से टाटा मैजिक पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में पिकअप पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। हादसे के तुरंत बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया।
रांची से गुमला तिलकुट बेचने जा रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में सवार सभी लोग रांची के रहने वाले थे और तिलकुट का कारोबार करते थे। गुरुवार सुबह वे तिलकुट लोड कर रांची से गुमला की ओर बेचने के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी भड़गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित हाईवा ने पिकअप को टक्कर मार दी। आशंका जताई जा रही है कि हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया।
चार की मौके पर मौत, दो की हालत नाजुक
पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं दो अन्य लोग वाहन के मलबे में बुरी तरह फंसे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
हाईवा चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को आशंका है कि हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके।







