झारखंड: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की गयी जान, बाइक सवार भाईयों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
Jharkhand: Two brothers died in a horrific road accident, truck hit the brothers riding a bike, one is in critical condition

राजगंज। एक भीषण सड़क हादसे में दो भाईयों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे। इसी दौरान कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर डोमनपुर के समीप बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी।
सड़क दुर्घटना में शनिवार की रात करीब नौ बजे बरवाडीह नीचे टोला निवासी चंचल कुमार महतो के पुत्र दीपक कुमार महतो की जान चली गई। उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसके दोस्त आकाश कुमार महतो एवं सुमित कुमार महतो भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अस्पताल में आकाश की भी मौत हो गई।
तीनों युवक होंडा शाइन बाइक से बरवाअड्डा से अपने घर बरवाडीह लौट रहे थे।गोल्डन पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया।
इधर,सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आकाश व सुमित बुरी तरह जख्मी थे। तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आकाश की भी जान चली गयी। जिस समय हादसा हुआ, तब तेज बारिश हो रही थी।