झारखंड: BSF में भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व डाक्यूमेंट के साथ पहुंचा दो अभ्यर्थी गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

Jharkhand: Fraud in the name of recruitment in BSF, two candidates arrested with fake joining letter and documents, this was revealed

Jharkhand News : सेना में भर्ती के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और डाक्यूमेंट के साथ ज्वाइनिंग करने पहुंचे दो अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार करिया है। मामला हजारीबाग जिले के बीएसएफ मेरु कैंप का है, जहां दो युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और दस्तावेजों के साथ जॉइनिंग की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया।

 

जांच में यह सामने आया कि दोनों अभ्यर्थियों ने किसी दलाल के माध्यम से जाली दस्तावेज प्राप्त किए थे और संभवतः इसके एवज में मोटी रकम भी चुकाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और पैसे के लेन-देन में इस्तेमाल हुए प्रज्ञा केंद्र और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान पौलूस सोरेन (पिता – नरेश सोरेन, ग्राम चौकी बलिया, थाना सागर दिघी) और रवि बेसरा (पिता – दीप्ति बेसरा, ग्राम गुदादंगा, थाना नभग्राम) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बीएसएफ अफसरों को सर्टिफिकेट जांच के दौरान इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों पर संदेह हुआ।

 

जब दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई, तो यह पाया गया कि उनके ज्वाइनिंग लेटर सहित अन्य दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी हैं। इसके बाद बीएसएफ की ओर से दोनों को पुलिस के हवाले किया गया, और उनके खिलाफ मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 88/25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए किसी दलाल को मोटी रकम अदा की थी। आशंका जताई जा रही है कि यह एक बड़ा रैकेट हो सकता है, जिसमें दलालों के नेटवर्क के जरिए भोले-भाले युवकों को ठगा जा रहा है और फर्जीवाड़े के जरिए सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा है।

 

सूत्रों के अनुसार, पैसों का लेन-देन एक प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से किया गया था और ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड भी मिला है। पुलिस अब उस बैंक खाते की जांच कर रही है जिसमें पैसा भेजा गया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कौन व्यक्ति या समूह सक्रिय है।

 

फिलहाल, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है।

Related Articles